
भविष्य के लिए शहरों को तैयार करें : मोदी
नई दिल्ली [महामीडिया] नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आज शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा शहरों को ऐसा बनाना है कि वे आगे आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें। पीएम मोदी ने नीति आयोग की मीटिंग में एक खास बात कही। उन्होंने कहा कि हर राज्य में कम से कम एक ऐसी जगह होनी चाहिए जो दुनिया भर में मशहूर हो। पीएम मोदी ने कहा कि हर राज्य को एक ऐसी जगह बनानी चाहिए जो देखने में बहुत सुंदर हो और वहां हर तरह की सुविधा हो। इससे आसपास के शहरों का भी विकास होगा क्योंकि वहां भी पर्यटक आएंगे। इससे राज्यों को फायदा होगा और लोगों को घूमने के लिए नई जगहें मिलेंगी।