
तुअर खरीद की अंतिम तिथि 28 मई तक बढ़ाई गई
नागपुर [महामीडिया] केंद्र सरकार ने तुअर खरीद की अंतिम तिथि 28 मई 2025 तक बढ़ा दी है। केंद्र की 90 दिनों की खरीद अवधि 13 मई को समाप्त हो चुकी थी। बाकी पंजीकृत किसानों की तुअर की भी खरीद सुनिश्चित करने के लिए कई राज्यों की तरफ से समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुअर खरीद की समय सीमा बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान का आभार प्रकट किया है।