
महाराष्ट्र के खाद्यान्न उत्पादन में 27 प्रतिशत की उछाल
तुमसर [महामीडिया] महाराष्ट्र ने पिछले वर्ष कृषि उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज की है। जिसमें खाद्यान्न उत्पादन में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस वर्ष राज्य में 152 लाख हेक्टेयर भूमि पर खरीफ फसलें ली जाएंगी। इस वर्ष राज्य ने एक लाख करोड़ रुपये के कृषि उत्पादन का लक्ष्य रखा है। खरीफ सीजन की समीक्षा बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि खेती में निवेश बढ़ाकर उत्पादकता बढ़ाने की जरूरत है जिससे कृषि की स्थिरता भी बढ़ेगी । वर्तमान में 10,000 गांवों में एग्रीबिजनेस गतिविधियां शुरू हैं और हर तालुका में डिजिटल खेती विद्यालय आयोजित कर किसानों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी । इस वर्ष औसत से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए कृषि विभाग को तैयार रहने की जरूरत है। किसानों को साहूकारों से बचाने के लिए बैंकिंग व्यवस्था के तहत कर्ज उपलब्ध कराना आवश्यक है। यदि कंपनियां अनावश्यक बीज या खाद खरीदने के लिए दबाव डाल रही हों तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।