शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज
भोपाल [ महामीडिया] शहडोल संभाग अब औद्योगिक विकास की नींव रखकर विकास की तेज राह पकड़ेगा। इसका प्रस्ताव आज गुरुवार 16 जनवरी को शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान सरकार के सामने निवेशक रखेंगे। शहडोल संभाग में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा, जिससे संभाग के तीनों जिलों- शहडोल उमरिया और अनुपपुर का विकास होगा। निवेशकों के अलावा तमाम अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी और प्रबुद्धजन भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होकर शहडोल के विकास गाथा के सारथी बनेंगे। शहडोल संभागीय मुख्यालय में आज 16 जनवरी को होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए प्रशासन ने तैयारी की है।