कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो का इस्तीफ़ा
नईदिल्ली [ महामीडिया] कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता पद और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है हालांकि लिबरल पार्टी के नए नेता चुने जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे । ट्रूडो ने कहा कि "वो पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफ़ा देते हैं और अगला नेता चुने जाने के बाद वो पीएम पद से इस्तीफ़ा देंगे। जस्टिन ट्रूडो ने आगे कहा " 2015 में जब से मैं प्रधानमंत्री बना तब से कनाडा और इसके हितों की रक्षा के लिए काम कर रहा हूँ मैंने मध्य वर्ग को मज़बूत करने के लिए काम किया।"