
तनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद
मुंबई [महा मीडिया] बॉर्डर के जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कारणों से इन राज्यों में कई स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। यह फैसला बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।