केंद्र सरकार के सात लाख मामले विभिन्न अदालतों में लंबित

केंद्र सरकार के सात लाख मामले विभिन्न अदालतों में लंबित

 भोपाल [ महामीडिया ]  केंद्र सरकार करीब सात लाख अदालती मामलों में पक्षकार है. इनमें रक्षा, रेलवे और वित्त मंत्रालय के मामले 50 प्रतिशत से अधिक हैं. सरकारी मंत्रालयों से जुड़े कुल 6,98,904 मामले अदालतों में लंबित हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्रालय और विभाग पक्षकार हैं. इन मामलों में सबसे अधिक 57 प्रतिशत मामले तीन मंत्रालयों वित्त, रेलवे और रक्षा से संबंधित हैं. इनमें सबसे अधिक लंबित मामले वित्त मंत्रालय से संबंधित हैं, जिनकी संख्या 1,89,289 है. इसके बाद रेल मंत्रालय का नंबर आता है, जिसके 1,14,557 मामले लंबित है. वहीं, रक्षा मंत्रालय के भी 95,467 मुकदमे लंबित हैं.

सम्बंधित ख़बरें