नवीनतम
शेयर बाजार साढ़े सात सौ से अधिक अंकों की गिरावट पर बंद
भोपाल [महामीडिया] शेयर बाजारों में गुरुवार को पिछले एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार में व्यापक स्तर पर जोखिम से बचने का माहौल बन गया और चौतरफा बिकवाली देखी गई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक गिरकर 84,778.02 पर खुला। खुलने के बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 780.18 अंक की गिरावट के साथ 84,180.96 पर बंद हुआइसी तरह निफ्टी भी गिरावट के साथ 26,106 अंक पर खुला और बाद में 26 हजार के नीचे फिसल गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 263.9 अंक टूटकर 25,876.85 पर बंद हुआ।