नवीनतम
केदारनाथ धाम का प्राचीन पैदल मार्ग फिर से शुरू होगा
नैनीताल [महामीडिया] उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए प्राचीन पैदल मार्ग को फिर से शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सबकुछ ठीक रहा तो 2026 में श्रद्धालु और बाबा केदार की डोली इसी प्राचीन रास्ते से धाम पहुंच सकेगी। मार्ग को सरल बनाया जा रहा है ताकि यात्रियों की गरुड़चट्टी तक पहुंच आसान हो सके। इस मार्ग के पूरा होने पर केदारनाथ तक पहुंच संभव होगी क्योंकि गरुड़चट्टी से केदारनाथ तक 3.5 किमी का रास्ता पहले से मौजूद है। इसके अलावा मंदिर से जोड़ने के लिए मंदाकिनी नदी पर एक नया पुल भी तैयार हो चुका है। पुराने रास्ते के पुनर्जीवित होने से केदारनाथ की पैदल यात्रा को वन-वे किया जाएगा जिसमें यात्री नए रास्ते से धाम पहुंचेंगे और दर्शन के बाद पुराने रास्ते से वापस लौटेंगे। नई व्यवस्था के तहत घोड़ा-खच्चरों का संचालन भी संभव होगा जिससे पुराने रास्ते पर पैदल आवाजाही भी हो सकेगी।