नवीनतम
बीएलओ को प्रत्येक मतदाता के घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने निर्वाचन सदन भोपाल में प्रदेश में चल रहे एसआईआर कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एसआईआर कार्य के लिए बीएलओ अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले प्रत्येक मतदाता के घर जाएंगे और मतदाता का भौतिक सत्यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रमण आधारित सत्यापन से न केवल नई मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया मजबूत होगी बल्कि त्रुटियों में भी सुधार होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलओ को सही जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोग करने का आग्रह किया है। जिससे मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटि रहित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है कि एसआईआर के सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जाएं। इस काम में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। फील्ड में यदि कोई परेशानी आए तो तत्काल हमें अवगत कराएं।