
म.प्र.में 10वीं और 12वीं बोर्ड की द्वितीय परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में 10वीं और 12वीं बोर्ड की द्वितीय परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। यह मूल्यांकन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी जिसके बाद जुलाई के अंत तक परिणाम जारी होने की उम्मीद है। पहले चरण का मूल्यांकन 2 से 11 जुलाई तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 12 से 20 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस द्वितीय परीक्षा में कुल साढ़े 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की 9 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है।