
गुप्त नवरात्रि का अंतिम दिवस और भड़ली नवमी कल
भोपाल [महामीडिया] कल आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का अंतिम दिन यानी भड़ली नवमी है। इस तिथि पर बिना मुहूर्त देखे ही विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक काम पूरे दिन किए जाते हैं।यह साल के चार अबूझ मुहूर्त में से एक है। हिन्दी पंचांग में सालभर में चार ऐसे दिन अबूझ मुहूर्त बताए गए हैं ।