
मंडला में बाढ़ जैसे हालात
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में आज गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मंडला के बिछिया इलाके में लगातार बारिश से कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। होमगार्ड जवान यहां मौजूद हैं। अब तक 70 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिछिया थाना क्षेत्र के मेढ़ाताल और भवान गांव में नाले का पानी घरों तक पहुंच गया है। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है जिससे खाने-पीने का सामान तक नहीं बचा है ।