उच्च स्तरीय एनबीएफसी का विस्तार होगा

उच्च स्तरीय एनबीएफसी का विस्तार होगा

उज्जैन [महामीडिया] रिजर्व बैंक कुछ अन्य गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को उच्च स्तरीय एनबीएफसी की श्रेणी में डाल सकता है। इस श्रेणी में शामिल गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को अपेक्षाकृत सख्त नियामकीय आवश्यकताओं का पालन करना होता है। आकार बढ़ने और वित्तीय क्षेत्र में पहुंच के विस्तार को देखते हुए बैंकिंग नियामक इस तरह का कदम उठा सकता है। उच्च स्तरीय श्रेणी में 15 एनबीएफसी हैं। कुछ एनबीएफसी जिनका लोन बुक 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है वह उच्च स्तरीय श्रेणी में आ सकती हैं। इनकी संख्या भले ही कम है मगर इनका एनबीएफसी क्षेत्र की कुल परिसंपत्तियों में अच्छा-खासा हिस्सा है। इसके अलावा बड़े औद्योगिक समूहों की एनबीएफसी, बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी विदेशी वित्तीय घराने की भारतीय सहायक कंपनियाें अन्य बड़ी एनबीएफसी की आवास वित्त इकाई के भी उच्च स्तरीय एनबीएफसी के दायरे में लाए जाने की संभावना है।

सम्बंधित ख़बरें