नवीनतम
भारत के चीनी निर्यात में बाईस प्रतिशत की वृद्धि
भोपाल [महामीडिया] भारत ने चीन को अपना निर्यात बढ़ा दिया है। 2025-26 के पहले छह महीनों में यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22% बढ़ गया। अप्रैल से सितंबर 2025 में भारत ने चीन को करीब ₹74 हजार करोड़ का माल बेचा जो पिछले साल करीब ₹60 हजार करोड़ था। यह बढ़त टेलीफोन सेट के पार्ट्स, झींगे, एल्युमिनियम जैसी चीजों से आई है।