नवीनतम
म.प्र.और भोपाल के प्रशासनिक ढांचे में एक बार फिर बड़ा बदलाव होगा
भोपाल [महामीडिया] म.प्र,के प्रशासनिक ढांचे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। सरकार प्रदेश में तीन नए जिले और एक नया संभाग बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इससे न सिर्फ प्रदेश के भौगोलिक नक्शे में बदलाव होगा बल्कि कई जिलों की सीमाओं को भी नए सिरे से तय किया जाएगा। यह पुनर्गठन राज्य के नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं को गति देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया का सबसे ज्यादा असर भोपाल, रीवा और मैहर जिलों पर पड़ने वाला है। राजधानी भोपाल जिले में प्रशासनिक ढांचा काफी समय से असंतुलित माना जा रहा था। फिलहाल यहां केवल तीन तहसीलें हुजूर, कोलार और बैरसिया हैं। इनमें से हुजूर तहसील का दायरा बहुत बड़ा है जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र आते हैं जिससे प्रशासनिक कामकाज में दिक्कतें आती हैं। अब सरकार ने इस स्थिति को सुधारने का निर्णय लिया है। नए पुनर्गठन के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक तहसील बनाई जाएगी जिससे भोपाल जिले में कुल आठ तहसीलें होंगी। इन नई तहसीलों का गठन विधानसभा क्षेत्रों के अनुरूप किया जाएगा ताकि प्रशासनिक और राजनीतिक इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय हो सके।