नवीनतम
भारत के बासमती चावल की सुगंध 170 देशों तक पहुंची
भोपाल [महामीडिया] भारत ने बासमती निर्यात के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस साल अप्रैल से अगस्त तक के सिर्फ पांच महीनों में देश ने 2.7 मिलियन टन बासमती चावल निर्यात किया गया जो पिछले साल के मुकाबले चार लाख टन ज्यादा है। जहां पाकिस्तान केवल एक मिलियन टन बासमती निर्यात करता है वहीं भारत छह मिलियन टन से अधिक निर्यात कर रहा है। इस बार एक्सपोर्टर्स ने 6.5 मिलियन टन का लक्ष्य रखा है। विश्वभर में बासमती के उत्पादन और निर्यात की बात करें तो यह केवल दो देशों- भारत और पाकिस्तान तक सीमित है। भारत का बासमती अब 170 देशों में निर्यात किया जा रहा है। इनमें सऊदी अरब, ईरान और इराक प्रमुख देश हैं। अकेले सऊदी अरब में हर साल करीब 1 मिलियन टन बासमती चावल भेजा जाता है जबकि ईरान और इराक मिलाकर 2 मिलियन टन का निर्यात होता है। इन तीन देशों में कुल 3 मिलियन टन चावल की डिलीवरी होती है जो भारत के कुल निर्यात का लगभग आधा हिस्सा है।