भोपाल में पुष्प महोत्सव का आयोजन कल
भोपाल [महामीडिया] मध्य प्रदेश में फूलों की व्यावसायिक खेती को प्रोत्साहित करने तथा कृषकों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से 30 जनवरी को राजधानी भोपाल स्थित शासकीय गुलाब उद्यान में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।आयोजन का उद्देश्य फूलों की उन्नत खेती, आधुनिक तकनीकों, विपणन व्यवस्था और प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देना है, ताकि किसान पुष्प उत्पादन को लाभकारी व्यवसाय के रूप में अपना सकें।कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के फूलों की आकर्षक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जिसमें उन्नत किस्मों और नवाचारों का प्रदर्शन होगा। साथ ही, उन्नतशील पुष्प उत्पादक किसानों एवं पुष्प प्रसंस्करण से जुड़े उत्कृष्ट उद्यमियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।