पश्चिम बंगाल गोदाम आग हादसे में 21 शव बरामद
मुंबई [महामीडिया] कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके आनंदपुर में स्थित दो गोदामों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वहीं अब भी करीब 27 लोग लापता हैं। इनकी तलाश जारी है। इस बीच जले हुए पुष्पांजलि डेकोरेटर्स गोदाम के मालिक गंगाधर दास को पुलिस ने लापरवाही से मौत के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।