पचमढ़ी में चौरागढ़ महादेव मेला 6 फरवरी से
नर्मदापुरम [महामीडिया] महाशिवरात्रि के अवसर पर पचमढ़ी में लगने वाला चौरागढ़ महादेव का 10 दिवसीय मेला 6 फरवरी से शुरू होगा। मेले में नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल, नागपुर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पूर्व वर्ष की तरह इस बार भी पचमढ़ी में बड़ी बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिसके लिए मटकुली पर एक चेक पॉइंट बनाया जाएगा। साथ ही पगारा के पास भी एक चेक पॉइंट रहेगा। इस प्रकार दोनों चेक पॉइंट के माध्यम से वाहनों का प्रबंधन किया जाएगा।