घरेलू उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी कम करेगी सरकार

घरेलू उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी कम करेगी सरकार

भोपाल [महामीडिया]  केंद्र सरकार अब मिडिल-क्लास और लोअर-इनकम फैमिली को गुड्स एंड सर्विस टैक्स [GST ] में कटौती कर राहत देने की तैयारी कर रही है। सरकार 12% GST स्लैब को पूरी तरह से समाप्त करके अथवा वर्तमान में 12% टैक्स वाले आइटम्स को 5% स्लैब में लायेगी। बदलाव में मिडिल-क्लास और इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के यूज में आने वाले घरेलू उपभोक्ता वस्तुओं को शामिल किया जाएगा । इनमें टूथपेस्ट और टूथ पाउडर, छाते, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर और रसोई के बर्तन, इलेक्ट्रिक इस्त्री, गीजर, स्माल-कैपेसिटी वाशिंग मशीन, साइकिल, 1,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाले रेडीमेड कपड़े, 500 से 1,000 रुपए के बीच की कीमत वाले जूते, स्टेशनरी आइटम, वेक्सिन, सिरेमिक टाइलें और एग्रीकल्चर टूल्स शामिल हैं।

सम्बंधित ख़बरें