
म.प्र. के गांवों में आवासीय कालोनियां बनेगी
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.की ग्राम पंचायतें भी शहरों में गृह निर्माण मंडल की तरह आधुनिक आवासीय कालोनियां विकसित करेंगी। तय हुआ कि एकीकृत टाउनशिप नीति के तहत शहरी क्षेत्रों से लगे गांवों में भी इस तरह की सुविधा विकसित की जाए। उसके बाद जिला पंचायत ने जनपद पंचायतों से ऐसे गांवों के नाम मांगे थे जहां शासकीय भूमि उपलब्ध हो, गांव शहरी सीमा से सटे हों और क्षेत्रफल व आबादी के लिहाज से बड़े हों। इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है ।