
मोदी का जन्मदिन आज
भोपाल [महामीडिया] आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें बधाइयों का सिलसिला जारी है। देशभर में उनके जन्मदिन के जश्न की तैयारियां हो रही हैं। खास तौर पर उनके गृह राज्य गुजरात में बड़े पैमाने पर आयोजन किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल सहित कई बीजेपी नेताओं और राज्य के मंत्रियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी फोन करके पीएम मोदी को अपना दोस्त बनाते हुए जन्मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा दुनियाभर के कई नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी है।