स्वदेशी बेचें, स्वदेशी खरीदें : मोदी

स्वदेशी बेचें, स्वदेशी खरीदें : मोदी

धार [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सिंगल क्लिक के माध्यम से सुमन सखी चैटबाट का लोकार्पण भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत माता की जय और नर्मदा मैया की जय के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैं ज्ञान की देवी धार भोजशाला की देवी के चरणों में प्रणाम करता हूं।  महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है। महर्षि दधिचि हमें मानव सेवा की प्रेरणा देते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि जो पिछड़ा है वो हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि त्योहार अब पास में हैं मेरी देश के लोगों से प्रार्थना है कि आप जो भी खरीदें वो देश में बना होना चाहिए। मैं व्यापारी भाइयों से कहना चाहता हूं कि आप देश के लिए मेरी मदद कीजिए। व्यापारी भाई-बहन जो भी बेचें वो हमारे देश में बना होना चाहिए। हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नीव बनाना है। हम अपनी देश में बनी चीज़ों पर गर्व करेंगे। हम जो भी चीजें खरीदें उसमें सबसे पहले देखें कि यह हमारे देश में बना हुआ है। इसमें हमारे देशवासियों के मेहनत का पसीना है। मेरे मध्यम वर्गीय भाई-बहनों के जो सपने हैं उन्हें पूरा करने के लिए बहुत धन की जरूर है। 22 सितंबर से नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की कम दरें लागू होने जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राज्य सरकार से भी कहना चाहता हूं कि वे अभियान चलाएं कि दुकानों पर लिखा हो कि गर्व से कहो ये स्वदेशी है।

सम्बंधित ख़बरें