
आज एथलेटिक्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
भोपाल [महामीडिया] वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज एथलेटिक्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा । भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम आज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक्शन में होंगे। जापान के टोक्यो में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में नीरज और नदीम को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। नीरज ग्रुप-A में हैं, वहीं नदीम ग्रुप B में हैं। यानी दोनों खिलाड़ी एक समय में थ्रो नहीं करेंगे। फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों स्टार एथलीट पेरिस ओलिंपिक के बाद पहली बार एक इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं।