म.प्र.के राजकीय विमान की बीमा अवधि समाप्त

म.प्र.के राजकीय विमान की बीमा अवधि समाप्त

भोपाल [महामीडिया] मुख्यमंत्री मोहन यादव इस समय बिना बीमा वाले हेलिकॉप्टर से उड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री इस हेलिकॉप्टर से प्रदेश की राजधानी के अलावा अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं। 18 अक्टूबर को एयरबस हेलिकॉप्टर्स, फ्रांस द्वारा निर्मित का बीमा समाप्त हो गया इसके बावजूद यह विमान राजधानी भोपाल सहित कई जिलों की यात्राओं में उपयोग हो रहा है। यह जानकारी सामने आने के बाद प्रदेश में सुरक्षा मानकों और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल उठ रहे हैं। राज्य सरकार ने हेलिकॉप्टर के नए बीमा के लिए विभिन्न कंपनियों से लगभग 70 करोड़ रुपए के कोटेशन आमंत्रित किए थे लेकिन कोई भी कंपनी आगे नहीं आई। इसके बाद विमानन विभाग ने 14 नवंबर को नया टेंडर जारी किया है जिसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर तय की गई है।

सम्बंधित ख़बरें