विश्व शौचालय दिवस आज

विश्व शौचालय दिवस आज

भोपाल [महामीडिया] स्वच्छता, गरिमा और स्वास्थ्य विशेषाधिकार नहीं, बल्कि मूल अधिकार हैं। इस अधिकार की याद दिलाने, उसे जन-चेतना की प्राथमिकता बनाने के लिए हर साल 19 नवंबर को दुनिया विश्व शौचालय दिवस मनाती है। यह दिन याद दिलाता है कि आधुनिकता, विकास, डिजिटल इंडिया की दौड़ में भी दुनिया के करोड़ों लोग आज सुरक्षित शौचालय से वंचित हैं। विश्व शौचालय दिवस का मकसद सिर्फ शौचालय बनाना नहीं, बल्कि हाइजीन को आदत, स्वच्छता को संस्कृति और सुरक्षा को अधिकार बनाना है। दुनिया की कई रिपोर्टें आज भी चौंकाती हैं कि करोड़ों लोग अभी भी घर में शौचालय नहीं रखते। लाखों महिलाएं असुरक्षित जगहों पर शौच जाने को मजबूर हैं और अस्वच्छ शौचालय से हर साल लाखों बच्चे डायरिया जैसी बीमारियों से मरते हैं।

सम्बंधित ख़बरें