भिंड के निजी स्कूलों की करतूत उजागर

भिंड के निजी स्कूलों की करतूत उजागर

भिंड [ महामीडिया] भिंड के कुछ निजी स्कूलों ने 10वीं के परीक्षा फार्म में प्रति छात्र 1225 रुपये फीस बचाने के लिए अपने यहां के बच्चों को या फिर उनके माता पिता को कुष्ठ रोगी बता दिया है। भिंड के  जिलेभर में करीब 450 ऐसे परीक्षा फार्म भरे गए हैं, जिन्मे कुष्ठ रोगी का विकल्प भरकर परीक्षा शुल्क में रियायत ली गई है, जबकि जिले में 10 वर्ष से अधिक उम्र के केवल 91 कुष्ठ रोगी ही दर्ज है। मामला संज्ञान में आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही है। 

 

 

सम्बंधित ख़बरें