कीटनाशक प्रबंधन विधेयक को सार्वजनिक किया गया

कीटनाशक प्रबंधन विधेयक को सार्वजनिक किया गया

भोपाल [महामीडिया] भारत सरकार ने  वर्तमान जरूरतों और बदलते कृषि परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए कीटनाशक प्रबंधन विधेयक 2025 का नया मसौदा जारी किया है। यह विधेयक वर्तमान में लागू कीटनाशक अधिनियम, 1968 और उसके अंतर्गत बने कीटनाशक नियम, 1971 की जगह लेगा। इस का उद्देश्य किसानों को सुरक्षित, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक उपलब्ध कराना है ताकि खेती में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके और किसानों की आय व सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।कीटनाशक प्रबंधन विधेयक 2025 को पूरी तरह किसान केंद्रित बनाया गया है। इसमें किसानों को बेहतर सेवाएं देने के लिए ट्रेसबिलिटी जैसे प्रावधान शामिल किए गए हैं जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कीटनाशक कहां बना कैसे वितरित हुआ और उसकी गुणवत्ता क्या है। इससे किसानों को नकली या घटिया कीटनाशकों से बचाया जा सकेगा।

सम्बंधित ख़बरें