
बैटरी सेल प्लांट विफलता के लिए दो कंपनियों पर जुर्माने की आशंका
भोपाल [महामीडिया] रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक कंपनी पर बैटरी सेल प्लांट स्थापित करने में विफल रहने के बाद जुर्माने लगने का खतरा मंडरा रहा है। देश में ही उत्पादन को बढ़ावा देने की भारत सरकार की पीएलआई योजना के तहत रिलायंस की न्यू एनर्जी लिमिटेड ने एक बोली जीती थी। यह बोली बैटरी सेल निर्माण के लिए थी। कंपनी प्लांट स्थापित करने की समय सीमा से चूक सकती है। इस स्थिति में कंपनी को 125 करोड़ तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा एक और अन्य कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड पर भी इतना ही जुर्माना लग सकता है। इन दोनों कंपनियों ने बैटरी सेल बनाने के लिए पीएलआई योजना तहत आवेदन किया था।