गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचने की संभावना बनी

गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचने की संभावना बनी

मुंबई [महामीडिया] इजरायल ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता भेजने की घोषणा की है। यह फैसला गाजा में खाद्य सुरक्षा पर वैश्विक विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद लिया गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भुखमरी का संकट का सामना कर रहे गाजा में इजरायल के नए सैन्य अभियान को खतरे में डाल सकता है। ऐसे में उनकी कैबिनेट ने करीब 23 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में भोजन जैसी सीमित बुनियादी मदद की अनुमति देने का फैसला लिया है। भीषण हमलों के बीच इजरायल के इस फैसले से गाजावासियों और हमास को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि मदद रोके जाने की वजह से गाजा में मानवीय संकट गहराया हुआ है ।इजरायल ने मदद को गाजा में प्रवेश की अनुमति देने की बात कही है लेकिन सहायता कब और कैसे दी जाएगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

सम्बंधित ख़बरें