
सुप्रीम कोर्ट ने निजी दूरसंचार कंपनियों की याचिकाओं को रद्द किया
भोपाल [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने निजी दूरसंचार कंपनियों आइडिया एवं भारती एयरटेल की याचिका को रद्द कर दिया है। इस याचिका में इन दोनों निजी क्षेत्र की दूर संचार कंपनियों ने मिलकर समायोजित सकल राजस्व बकाया के आकलन को चुनौती दी थी। सकल राजस्व बकाया आकलन दूर संचार विभाग द्वारा निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों पर लगाया गया एक कर है जिसे AGR के नाम से जाना जाता है।