
IPL में आज लखनऊ का सामना हैदराबाद से
नई दिल्ली [महामीडिया] IPL में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।पिछले मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। लखनऊ सुपर जायंट्स की उम्मीदें इस मैच के रिजल्ट पर टिकी हैं। अगर यह मैच LSG जीत जाती है तो उनकी उम्मीदें कायम रहेंगी लेकिन अगर वे हार गए तो प्लेऑफ से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे। लखनऊ के 11 मैचों में 10 पॉइंट्स हैं और उसके 3 मैच बचे हैं। वहीं, प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैदराबाद के 11 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स हैं।