भगवान महाकाल के भादौ माह की शाही सवारी आज

भगवान महाकाल के भादौ माह की शाही सवारी आज

भोपाल [महामीडिया] महाकालेश्वर भगवान की भादौ माह की शाही सवारी आज सोमवार को निकलेगी। महाकाल मंदिर से निकलने वाली सवारी के क्रम में पांचवी सवारी 11 अगस्त को शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से निकलेगी। शाम 4 बजे मंदिर से शुरू होकर यह सवारी पारंपरिक मार्ग से होकर नगर भ्रमण करेगी।साथ ही महाकाल की पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, गजराज पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्ट्ट के मुखारविंद शामिल होंगे।इससे पहले मंदिर के सभामंडप में श्री चंद्रमौलेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया जाएगा। भगवान महाकाल की सवारी निकलने के बाद भगवान को सशस्त्र बल की टुकड़ी सलामी देगी।जिसके बाद भगवान चंद्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। आपको बता दें कि बाबा महाकाल की अंतिम और राजसी सवारी 18 अगस्त को निकलेगी।आज निकलने वाली सवारी में मध्यप्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थलों की झांकियां भी शामिल होगी। जिनमें  मां बगलामुखी माता मंदिर, मां शारदा शक्तिपीठ मैहर और ओरछा के श्री राजाराम लोक, देवीलोक श्री बिजासन माता धाम सलकनपुर की प्रतिकृतियां प्रदर्शित की जाएगी।

सम्बंधित ख़बरें