नवीनतम
म.प्र सहित तीन राज्यों की मतदाता सूची आज जारी होगी
भोपाल [महामीडिया] म.प्र में वोटर्स की एसआईआर की कार्यवाही पूरी हो गई है। इसमें 37 लाख वोटर्स के नाम काटे जाएंगे लेकिन इसके पहले मतदाताओं को नोटिस देकर एक मौका दिया जाएगा। ऐसे में अब इसकी प्रारूप सूची को 23 दिसंबर के दिन एमपी में प्रकाशित किया जा रहा है। चुनाव आयोग मंगलवार को केरल, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की मसौदा मतदाता सूची सूची जारी करेगा। चुनाव आयोग 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कर रहा है। इसी क्रम में आज 23 दिसंबर को इन तीन राज्यों के अलावा केंद्र शासित राज्य अंडमान एवं निकोबार की भी मसौदा मतदाता सूची को जारी किया जाएगा।