
शेयर बाजार 300 से अधिक अंकों की बढत पर
मुंबई [महामीडिया] आज शुक्रवार 25 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स करीब 300 अंक ऊपर 80,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी है। TCS और HCL टेक के शेयर में 1% की तेजी। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी है। इसके अलावा IT, और सरकारी बैंक में भी 1% तक की तेजी है। आज के कामकाज में सबसे अधिक फॉर्मा सेक्टर के शेयरों में खरीददारी हुई है ।