शेयर बाजार सौ से अधिक अंकों की बढ़त पर बंद

शेयर बाजार सौ से अधिक अंकों की बढ़त पर बंद

मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार में आज 24 जनवरी को बढ़त रही। सेंसेक्स 116 अंक ऊपर 85,409 पर बंद हुआ। निफ्टी में 35 अंक की तेजी रही यह 26,142 के स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझान और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार खरीदारी के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई। हालांकि बाजार लाल निशान पर खुला, लेकिन बाद इसमें बढ़त देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 115.8 अंक चढ़कर 85,640.64 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 40.7 अंक बढ़कर 26,217.85 पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स के टॉप लूजर्स और गेनर्स की बात करें तो बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में भेल, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक शामिल रहे जिनमें 0.74 परसेंट का उछाल आया। वहीं लूजर्स की लिस्ट में इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे आईटी स्टॉक रहे जिनमें 0.8 परसेंट तक की गिरावट आई।

सम्बंधित ख़बरें