उ.प्र. में सात जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनेगा
प्रयागराज [ महामीडिया] उ.प्र. में 7 जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनेगा। योगी ने महाकुंभ में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद ऐलान किया। धार्मिक सर्किट में प्रयागराज, काशी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल होंगे। बैठक के बाद योगी और 54 मंत्री अरैल घाट से स्टीमर के जरिए संगम के लिए रवाना हुए। रास्ते में साइबेरियन पक्षियों और मछलियों को योगी ने नमकीन खिलाई। थोड़ी देर में संगम में मुख्यमंत्री और सभी मंत्री स्नान करेंगे। मंत्रिपरिषद बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक करना गलत है कुंभ वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं।