डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों पर प्रतिबंध लगाया

डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों पर प्रतिबंध लगाया

न्यूयॉर्क [महामीडिया] अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अमेरिका को अलग करने की भी घोषणा की। उन्होंने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसमें संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए को दी जाने वाली भविष्य की सभी सहायता राशि पर रोक लगा दी गई है। ट्रंप ने यूनेस्को समेत संयुक्त राष्ट्र की अन्य एजेंसियों में अमेरिका की भागीदारी की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। शासकीय आदेश में कहा गया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां अमेरिका और उसके सहयोगियों को निशाना बना रही हैं और यहूदी-विरोधी प्रचार में लिप्त हैं। इसी कारण अमेरिका अब इन संस्थानों की नई समीक्षा करेगा और अपनी प्रतिबद्धता को पुनः परखेगा।

सम्बंधित ख़बरें