नवीनतम
बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा
ढाका [महामीडिया] बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा तेज हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार देर रात देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की।प्रदर्शनकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के ऑफिस भी फूंक दिए गए। यह हिंसा शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद भड़की। हादी 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी।