
हमने केवल पहलगाम का बदला लिया : मोदी
गांधीनगर [ महामीडिया ] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में आज एक मेगा रोड शो किया। रोड शो में हजारों की संख्या में उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। महात्मा मंदिर में एक विशेष समारोह के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के सैन्य हमलों के बाद पीएम मोदी की यह पहली गुजरात यात्रा है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि हमने बस पहलगाम का बदला लिया है। जो आतंक का कांटा है, उसे जड़ से मिटाना ही होगा। प्रधानमंत्री ने इसी के साथ पाक पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि पाक ने सैन्य प्रशिक्षित आतंकियों को भारत में भेजा और निर्दोषों को मारा। जिसे जहां मौका मिला वहां निर्दोषों को मारा। इसी के चलते ऑपरेशन सिंदूर किया गया। परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले इस रोड शो में हजारों समर्थक और स्थानीय लोग शामिल हुए। गांधीनगर की सड़कें 'भारत माता की जय', 'भारतीय सेना जिंदाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठीं। रोड शो में कई लोगों ने तिरंगा लहराकर उत्साहपूर्वक पीएम मोदी का उनके गृह राज्य में स्वागत किया। मुस्कुराते हुए और भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए प्रधानमंत्री ने भी रोड शो में लोगों का अभिवादन किया।