नवीनतम
राष्ट्रीय मसाला सम्मेलन 14 नवंबर से गुंटूर में
भोपाल [महामीडिया] राष्ट्रीय मसाला सम्मेलन इस वर्ष 14 और 15 नवंबर को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित किया जाएगा। इस बार सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा, सतत उत्पादन और मसाला क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा।कार्यक्रम में उद्योग जगत, निर्यातकों और किसानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। आयोजन में करीब 400 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। सम्मेलन के दौरान व्यवसायिक सत्र, खरीदार–विक्रेता मंच और आधुनिक तकनीकों व स्थानीय कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य मसाला उद्योग से जुड़े हितधारकों के बीच प्रत्यक्ष संवाद और साझेदारी को बढ़ावा देना है।