भाद्रपद माह के प्रमुख व्रत और त्योहार 

भाद्रपद माह के प्रमुख व्रत और त्योहार 

भोपाल (महामीडिया) हिंदू नववर्ष का छठा महीना होता है भाद्रपद माह। भाद्रपद माह का प्रारंभ आज से हो गया है और समापन 20 सितंबर सोमवार को होगा। भाद्रपद माह में अनेक प्रमुख व्रत-त्योहार आते हैं। इस माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है, वहीं माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की स्थापना कर 10 दिनों तक उनका जन्म महोत्सव मनाया जाता है। इस माह में सोमवती अमावस्या और सोमवती पूर्णिमा का संयोग बना है। साथ ही दो बार शनि प्रदोष का संयोग भी है। माह में पांच सोमवार आ रहे हैं। 
23 अगस्त- महाकालेश्वर सवारी 
24 अगस्त- सर्वार्थसिद्धि योग सायं 7.48 से दूसरे दिन प्रात: 6.09 बजे तक 
25 अगस्त- कज्जली तीज, सतुआ तीज, बहुला चतुर्थी व्रत, संकट चतुर्थी व्रत, चंद्रोदय रात्रि 8.58 बजे 
26 अगस्त- पंचक समाप्त रात्रि 10.28 से, बुध कन्या में प्रात: 11.21 से, सर्वार्थसिद्धि योग प्रात: 6.11 से
27 अगस्त- चांद छठ, चंद्रोदय रात्रि 10.03 बजे, सर्वार्थसिद्धि रात्रि 12.47 तक, रवियोग रात्रि 12.48 से 
28 अगस्त- हल छठ 
30 अगस्त- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत, सर्वार्थसिद्धि प्रात: 6.41 से दूसरे दिन प्रात: 6.11 तक 
31 अगस्त- गुग्गानवमी 
3 सितंबर- अजा एकादशी व्रत, गोवत्स द्वादशी, बछ बारस 
4 सितंबर- शनि प्रदोष व्रत 
6 सितंबर- कुशोत्पाटिनी अमावस्या, सोमवती अमावस्या 
7 सितंबर- पिठोरी अमावस्या, भौमवती अमावस्या 
9 सितंबर- हरितालिका तीज व्रत, वराह जयंती 
10 सितंबर- गणेश चतुर्थी, गणेश पार्थिव स्थापना, कलंक चतुर्थी
 

सम्बंधित ख़बरें