
गंगा दशहरा 5 जून को
भोपाल [महामीडिया] इस बार ज्येष्ठ माह में 5 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। शास्त्रों में गंगा दशहरा का विशेष महत्व बताया गया है। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं थीं। इसलिए इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। दशमी तिथि की शुरुआत 4 जून 2025 की रात 11:54 बजे होगी और यह तिथि 6 जून की रात 2:15 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार यह पर्व 5 जून को मनाया जाएगा।