बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से
नईदिल्ली[ महामीडिया] ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले लगातार एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं, जिसमें पहले जहां पर्थ में 22 नवंबर को खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच से शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर होने की वजह से बाहर हो गए थे तो वहीं अब टीम इंडिया के कप्तान को लेकर ये साफ हो गया है कि वह पर्थ टेस्ट मैच में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। टीम इंडिया को जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुकाबला खेलना है तो वहीं दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा जो पिंक बॉल से होगा। पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले खेले जाने वाला प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के विरुद्ध एडिलेड के मैदान पर ही खेला जाएगा।