भारत ने तेज शतक और अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया
नईदिल्ली [ महामीडिया] भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तूफान ला दिया है। दोनों ने पहली पारी में शुरुआत में ही टी 20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रिकॉर्ड बुक को हिला डाला। इन दोनों की तूफानी बैटिंग के दम पर भारत ने महज 18 गेंदों पर 50 रन पूरे कर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना डाले। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित और जयसवाल ने ये कारनामा तीसरे ओवर में हासिल किया। साथ ही इंडिया दस ओवर में 100 रन पूरे कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे फास्ट शतक बनाने वाली टीम भी बन गयी है।