IPL में आज चेन्नई का सामना कोलकाता से

IPL में आज चेन्नई का सामना कोलकाता से

चेन्नई [महामीडिया]  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स  का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। सीजन का 25वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड इंजरी के कारण IPL के 18वें सीजन से बाहर हो गए।

CSK के नाम अपने पांच मैचों में एक जीत और चार हार हैं, चारों हार पिछले चार मैचों में आईं। दूसरी ओर, KKR पॉइंट्स टेबल में थोड़ी बेहतर स्थिति में है। अपने पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ तीन बार की चैंपियन टेबल में छठे नंबर पर है।

तारीख- 11 अप्रैल

स्टेडियम- एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक),

चेन्नई टाइम: टॉस- 7:00 PM,

मैच स्टार्ट - 7:30 PM

सम्बंधित ख़बरें