महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट आज से 

महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट आज से 

नईदिल्ली [ महामीडिया] यूएई में आज से महिला 20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। कुल 10 टीमों के बीच 17 दिन में 23 मैच खेले जाएंगे। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में है। टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।महिला विश्व कप में पहली बार स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का इस्‍तेमाल भी किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग 2024 आईपीएल और द हंड्रेड में किया जा चुका है। भारतीय टीम सिर्फ एक बार 2020 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था। दुबई और शारजाह में विश्व कप के मैच होने के कारण भारत को इस बार विश्व कप में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। यहां की पिचें स्पिनरों की मददगार हैं और भारत के पास दुनिया का श्रेष्ठ स्पिनर आक्रमण है।

 

सम्बंधित ख़बरें