
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस आज
भोपाल [महामीडिया]प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करना एवं शिक्षा के उत्कृष्ट पेशे को सम्मान देना होता है। इस दिन पूरी दुनिया में प्रत्येक शिक्षक अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का भाव प्रकट करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। जहां तक भारत की संस्कृति का प्रश्न है यहां तो भगवान से भी आगे गुरु की पूजा की जाती है गुरु को भगवान के तुल्य माना जाता है। यही कारण है कि अन्य देशों की बजाय भारत में गुरु शिष्य की परंपरा न केवल अत्यंत प्राचीन है बल्कि सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से गुरु एवं शिष्य का संबंध अत्यधिक सम्माननीय है। भारत जैसे देश में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों के सम्मान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। शिक्षकों के प्रति सम्मान एवं आस्था प्रकट करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन इस दिवस की अपनी एक प्रमुख विशेषता है।