
नेतन्याहू और रूबियो के बीच हुई व्यापक बातचीत
नई दिल्ली (महामीडिया): इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ ईरान, दोहा में हमले और बंधकों को मुक्त कराने के प्रयासों पर व्यापक बातचीत की। यह बैठक प्रधानमंत्री नेतन्याहू के येरूशलम कार्यालय में हुई। श्री रूबियो ने इस्राइल को ट्रंप प्रशासन के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अमरीका की प्राथमिकता इस्राइली बंधकों को मुक्त कराना और हमास को नष्ट करना है। श्री रूबियो ने संघर्ष विराम की किसी संभावना का उल्लेख नहीं किया और न ही दोहा में पिछले सप्ताह हमास नेताओं को निशाना बनाने के लिए इस्राइल की आलोचना दोहरायी। रूबियो आज लंदन जाते हुए दोहा में रूकेंगे। ट्रंप प्रशासन पिछले मंगलवार को इस्राइल के हमले के बाद खाड़ी देशों के साथ अमरीका के संबंधों को पंहुचे नुकसान की भरपाई चाहता है।